समस्याएं जनसंख्या विस्फोट की वजह से हैं  अनाया खरे

जब हम अपने आस-पास देखते हैं तो हमें क्या नज़़र आता है। दर्जनों नये-नये कंस्ट्रैक्श्न, मशरूम की तरह हर गली में बिना प्ले ग्राउंड के खुलते स्कूल, आसमान छूती कीमतें, बेचैन लोग, बेचैन बच्चे और तकनीक में प्रगति  जिसकी गहराई कोई नहीं जान सकता। शो बीच वाले बापू देख रहा है में बॉबी बीच वाले की पत्नी चंचल की भूमिका निभा रही अभिनेत्री अनाया खरे, जिन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री  में अपनी एक पहचान बनाई है, का कहना है, ‘हमारे देश की जनसंख्या बढ़ गई लेकिन उस अनुपात में संसाधनों में वृद्धि नहीं हुई है। जो भी समस्याएं जन्मी हैं, वह जनसंख्या विस्फोट की वजह से हैं । आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और शिक्षा में परेशानियां कम संसाधनों की वजह हैं। आज के समय में लोग तत्काल सुकून पाने के लिये छोटी-छोटी चीजों के पीछे भागते हैं, लेकिन जब हम दिल्ली में स्कूल और कॉलेज में थे तब उस समय ऐसा नहीं होता था। मुंबई में निश्चित रूप से ज्यादा व्यवसायीकरण है।