बार कौंसिल उम्मीदवार कर्णजीत सिंह को वकीलों द्वारा पूर्ण समर्थन

जालन्धर, 18 अक्तूबर (मेजर सिंह): बार कौंसिल पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के चुनाव हेतु पंजाब में 2 नवम्बर को होने वाले मतदान हेतु उम्मीदवार तथा बार के पूर्व उप-चेयरमैन कर्णजीत सिंह का जालन्धर के वकीलों द्वारा स्वागत किया गया तथा उनको भारी बहुमत से जताने का आश्वासन दिया। उनके स्वागत में हुए समारोह में अमृतसर इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान तजिन्द्र सिंह अरोड़ा, सीनियर एडवोकेट प्रेम सिंह, सी.ए. गुरचरण सिंह सियाल तथा भारी संख्या में शामिल इन्कम टैक्स तथा जनरल बार कौंसिल से संबंधित वकीलों ने उनके समर्थन का ऐलान किया। कर्णजीत सिंह ने बताया कि पिछले कार्यकाल में पंजाब तथा हरियाणा में बार कौंसिल के उप-कार्यालय निर्मित करने का फैसला लिया था। अमृतसर में कौंसिल का उप-कार्यालय बन रहा है। इसी तरह कौंसिल ने पहली बार 50 वर्ष से अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे सीनियर वकीलों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर समारोह करवाए। उन्होंने कहा कि आयकर वकीलों की समस्याएं हल करने संबंधी वह इस क्षेत्र के वकीलों की अलग कमेटी बनाने का मुद्दा भी उठाएंगे। बैठक में कुलदीप कौशल, एस.एस. सोढी, के.सी. गुप्ता, अनिल वर्मा, राजेश कक्कड़, नरिन्द्र बजाज, राजीव पुरी, एस.पी.एस. चौहान, रोहित भारद्वाज, कर्ण महे, एम.आर. भगत, के.सी. सुमन सहित भारी संख्या में वकील उपस्थित थे।