पांच दिवसीय दौरे के दौरान कैप्टन 23 को इज़राइल के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (अ.स.) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह 21 अक्तूबर को शुरू होने वाले पांच दिवसीय दौरे के दौरान 23 अक्तूबर को इज़राइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन के साथ मुलाकात करके द्विपक्षीय हितों से स॒बन्धित मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान मुल्क के विभिन्न मंत्रियों और सर्वोच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल॒भी शामिल होगा। इसके अलावा मु॒यमंत्री द्वारा इज़राइल के कृषि मंत्री उरी एरियल और ऊर्जा और जल संसाधन मंत्री डा. युवल स्टेनिटज़ को भी मिलने का प्रोग्राम तय है। इस दौरे के दौरान जल प्रबंधन के क्षेत्र में दो समझौते सहीबद्ध (एम.ओ.यू.) भी होने की आशा है जो पंजाब सरकार का प्रमुख क्षेत्र है। इसी तरह 23 अक्तूबर को ‘पंजाब में निवेश के अवसर’ पर होने वाले सैमीनार के हिस्से के तौर पर पी.ए.यू. और टी.ए.यू के साथ-साथ गैलिली इंस्टीच्यूट के दरमियान एम.ओ.यू. किये जाना भी एजंडे में है।एक सरकारी प्रवक्ता ने दौरो संबंधी विस्तार में बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के रविवार को इज़राइल पहुँचने और 25 अक्तूबर को रवाना होने का प्रोग्राम है। मुख्यमंत्री ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता वाले महत्वपूर्ण स्थानों के अलावा सिंचाई, कृषि, बाग़बानी और डेयरी फार्मिंग के उच्च तकनीक वाले कुछ बड़े केन्द्रों का भी दौरा करेंगे। वह हैफा युद्ध के शहीदों के लिए बनी राष्ट्रमंडल स्मारकपर जाएंगे। इस दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग विन्नी महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विश्वजीत खन्ना, डी.जी.पी. इंटेलिजेंस दिनकर गुप्ता और सचिव जल संसाधन अरुणजीत सिंह मिगलानी भी जाएंगे।