टिकट कंफर्म नहीं होने पर भी अब करें ट्रेन में सफर

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर (इंट) : अक्सर हम यह देखते है कि ट्रेन में टिकट को लेकर मारामारी लगी रहती है। वहीं त्यौहारों के दौरान यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वेटिंग टिकट वाले हमेशा इसी उलझन में रहते हैं कि यात्रा के दिन तक टिकट कंफर्म होगा या नहीं। लेकिन अब आपको ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है। टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करने वाले लोगों के लिए रेलवे में एक खास स्कीम है, जिसका फायदा यात्री कभी भी उठा सकते हैं। ट्रेन के टिकट बुक कराते वक्त अगर किसी वजह से यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो रेलवे ऐसे यात्री को एक ऑप्शन देता। इस ऑप्शन की सहायता से यात्री बिना टिकट कन्फर्म हुए भी ट्रेन में यात्रा कर सकता है। इसके लिए कोई अलग से चार्ज भी नहीं लिया जाता। रेलवे ने इस सुविधा का नाम रखा है ‘विकल्प’ है टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में यात्रियों को एक नया विकल्प दिया जाता है। इसके तहत उन्हें यह सुविधा दी जाती है कि अगर उस ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हुई तो उन्हें किसी अन्य ट्रेन में कन्फर्म टिकट दी जाएगी। आपको यह सुविधा चाहिए या नहीं, इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय इसे चुनना होगा।