आईएस ने सीरिया में सैंकड़े लोगों को बनाया बंदी 

मास्को, 19 अक्तूबर - रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अमेरिका के समर्थन वाली सेना द्वारा काबू किये सीरिया के एक हिस्से से करीब 700 लोगों को बंदी बना लिया है और उनमें से कुछ की हत्या कर दी है। वहीं आईएस ने कुछ ओर लोगों को मारने की धमकी भी दी है। पुतिन ने सोची शहर में ब्लैक सी रिजोर्ट में कहा कि बंधकों में कई अमेरिकी और यूरोपीय नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस यूफरेटस नदी के बांये किनारे पर अमेरिका और अमेरिकी सेना द्वारा  समर्थित बलों वाले क्षेत्र में अपना कंट्रोल बढ़ा रहा है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आतंकवादी चाहते क्या थे।