फर्जी कार दुर्घटनाओं द्वारा 80 लाख पौंड का घोटाला करने वाले भारतीयों को कैद 

लंदन, 19 अक्तूबर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): रैडिंग करान कोर्ट ने 38 वर्षीय बूटा राम व उसके भाणजे 30 वर्षीय गगनदीप को फर्जी कार दुर्घटनाओं द्वारा 80 लाख पौंड का घोटाला करने के आरोप तहत क्रमवार 9 वर्ष व 3 वर्ष कैद की सज़ा सुनाई है। अदालत में बताया गया कि इन दोनों ने 250 एक्सीडैंट करवाए जिसमें 80 लाख पौंड का मुनाफा कमाया। इस स्कैंडल में पुलिस को तलाशी दौरान नकली लाइसैंस, नकदी बीमा सर्टीफिकेट व अन्य कई दस्तावेज मिले हैं, जिसके बाद बूटा राम को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि इन्होंने 500 बीमे के दावे किए थे। बूटा राम ने इस घोटाले संबंधी किसी दलजीत सिंह को ज़िम्मेदार ठहराया, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों नाम एक ही व्यक्ति के हैं। पहली पेशी के बाद बूटा राम फरार हो गया। अदालत ने बूटा राम की गैर-हाज़िरी में सज़ा सुनाई और पुलिस को उसकी तलाश के लिए हिदायतें जारी की। इस मामले के एक अन्य कथित दोषी को दो मामलों में बरी कर दिया है।