ट्रम्प ने कहा लगता है मर चुके हैं खशोगी, पोम्पिओ ने ऑडियो टेप सुनने से इन्कार किया

वॉशिंगटन, 19 अक्तूबर (भाषा) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वास्तव में ऐसा लगता है  कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खशोगी मर चुके हैं। साथ ही उन्होंने पत्रकार के लापता होने को लेकर पैदा हुए वैश्विक आक्रोश को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया सख्त करते हुए कहा कि अगर इसमें सऊदी अरब का हाथ हुआ तो उसे बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।ट्रंप का यह बयान सऊदी अरब एवं तुर्की के दौरे से लौटे विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ द्वारा जांच की जानकारी देने के बाद आया है। इस महीने की शुरुआत में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में प्रवेश करने के बाद से लापता हुए खशोगी के संबंध में आशंका है कि दूतावास के भीतर ही उनकी हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से विश्व भर में और उससे भी ज्यादा अमरीका में रोष है। खशोगी अमरीका के स्थायी निवासी थे और ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ अखबार के लिए काम कर रहे थे। एक अभियान रैली के लिए मोंटाना रवाना होने के दौरान उन्होंने ज्वाइंट फोर्स बेस एंर्ड्यूज में संवाददाताओं से कहा, मुझे निश्चित तौर पर ऐसा ही लगता है। यह बेहद दुखद है। तुर्की जांचकर्ताओं ने स्थानीय तथा अमरीका मीडिया से कहा है कि दूतावास के भीतर खशोगी की बर्बरता से हत्या कर दी गई। सऊदी अरब के जिम्मेदार पाए जाने पर उसे क्या परिणाम भुगतने होंगे यह पूछे जाने पर ट्रंप ने जवाब दिया, ये बेहद गंभीर होंगे। यह बुरा, बहुत बुरा है। लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है। पोम्पिओ ने कहा, हमने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि खशोगी के संबंध में इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने भी मुझे स्पष्ट किया है कि वह खशोगी के लापता होने की गंभीरता को समझते हैं। उन्होंने कहा कि सऊदी नेतृत्व ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह मामले की गहन जांच करेंगे। पोम्पिओ के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने खशोगी की गुमशुदगी से संबंधित ना तो कोई टेप सुनी है और न ही कोई ट्रांसक्रिप्ट पढ़ी है।