ओलंपिक चैंपियन रिचर्ड्स हॉफ मैराथन के लिए पहुंची दिल्ली

नई दिल्ली, 19 अक्तूबर (वार्ता): लंदन ओलंपिक-2012 की स्वर्ण पदक विजेता अमरीका की सान्या रिचर्ड्स रॉस रविवार को होने वाली प्रतिष्ठित दिल्ली हॉफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए राजधानी पहुंच गई हैं। लंदन ओलंपिक में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में चैंपियन रही सान्या दिल्ली हॉफ मैराथन की इवेंट एम्बेसेडर हैं। 33 साल की सान्या ने राजधानी पहुंचने पर खुशी जताते हुये कहा,‘मैं पिछले काफी समय से हॉफ मैराथन का हिस्सा रही हूं और अर्जेंटीना में भी मैंने रेस की थी। लेकिन दिल्ली में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है जहां कई भागीदार असल में एथलीट हैं।’ उन्होंने कहा,‘मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि इस शहर के हजारों लोग इस रेस से जुड़े हैं और मैं इनके जुनून और उर्जा को देखकर उत्साहित हूं।’ सान्या को 400 मीटर दौड़ के इतिहास में अमेरिका की सबसे तेज़ धाविका कहा जाता है। उन्होंने 2006 आईएएएफ विश्वकप को 48.70 सेकंड के समय के साथ जीता था। सान्या दिल्ली हॉफ मैराथन के 14वें संस्करण में बतौर इवेंट एम्बेसेडर हिस्सा लेंगी।