कैप्टन सरकार किए वादे पूरे करने में असफल : बादल

बुढलाडा, (मानसा), 19 अक्तूबर (गुरचेत सिंह फत्तेवालिया/बलविंदर सिंह धालीवाल): पंजाब की कैप्टन सरकार ने विधान सभा चुनाव से पहले लोगों से किए वादे में से एक भी वाअदा पूरा नहीं किया, जिस कारण लोगों में रोष व गुस्सा फैल रहा है, जिसका बदला वह आ रहे लोक सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार विरुद्ध मत डालकर कर लेंगे। यह विचार पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के सरप्रस्त प्रकाश सिंह बादल ने बुढलाडा में हलके के ज़िला परिषद् व पंचायत समिति चुनाव में जीते उम्मीदवारों का सम्मान करने उपरांत समागम को संबोधित करते किया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल व भाजपा सरकार द्वारा लोगों को जो सुविधाएं दी गई थीं, वह कैप्टन सरकार ने समस्त खत्म कर दी हैं। अध्यापकों के वेतनों में कटौती कर उनको सड़कों पर घूमने के लिए विवश कर दिया है व गरीब भाईचारे को दी नि:शुलक बिजली की सुविधा व शर्र्तें लगा कर उनको बड़े-बड़े बिल भेजे जा रहे हैं। किसानों के कर्जे म़ाफ करने का वादा भी हवा हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब का हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लग ही नहीं रहा कि पंजाब में कोई सरकार है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी किसम की सुरक्षा नहीं मांगी, बल्कि इस संबंधी वैसे ही ब्यानबाज़ी की जा रही है। श्री अकाल तखत साहिब के जत्थेदार द्वारा दिए इस्तीफे बारे कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार करते उन्होंने कहा कि  इस संबंधी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ही बता सकते हैं। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड, पूर्व विधायक हरबंत सिंह दातेवास, हलका इंचार्ज डा. निशान सिंह, ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष गुरमेल सिंह फफडे, शहरी ज़िलाध्यक्ष  प्रेम कुमार अरोडा, जत्थेदार बल्लम सिंह कलीपुर, अमरजीत सिंह कुलाना, हरमेल सिंह कलीपुर, जोगा सिंह बोहा, शाम लाल धलेवां, बलदेव सिंह सिरसीवाला, स्त्री अकाली नेता बलवीर कौर व सिमरजीत कौर सिम्मी, रजिंदर सिंह झंडा, रघबीर सिंह चहल, रजिंदर बिट्टू, सोहना सिंह कलीपुर, गुरचरन सिंह अनेजा, रंगी सिंह व अन्य हाजर थे। इस उपरांत स. बादल यूथ अकाली नेता तनजोत सिंह साहनी के शादी समारोह में गए व उसको आर्शीवाद दिया। मानसा में अकाली नेता भोला सिंह गिलपत्ती के बेटे व मुलाजम नेता गुरबखश सिंह की बेटी को शादी समागम में पहुंच कर आर्शिवाद दिया। इस अवसर पर अकाली नेता बलविंदर सिंह भूंदड, जगदीप सिंह नक्कई व अन्य हाजर थे।निजी ड्राईवर घरांगणा का हाल-चाल पूछा
पूर्व मुख्य मंत्री बादल ने अपने निजी ड्राईवर निरंजन सिंह घरांगणा जो काफी समय से रीढ़ की हड्डी की तकलीफ से पीडित हैं, के घर गांव घरांगणा में जा कर हाल चाल पूछा। बादल ने परिवार से काफी समय बिताया व निरंजन सिंह के जल्द तंदरुस्त होने की अरदास की। इस अवसर पर अकाली नेता व पूर्व सरपंच सरदूल सिंह घरांगणा व परिवारक सदस्य मौजूद थे।