अमृतसर रेल हादसा : उत्तर रेलवे ने 8 रेलगाड़ियों को किया रद्द  

अंबाला, 20 अक्तूबर - (कुलदीप सैनी ) - अमृतसर रेल हादसे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अमृतसर आने -जाने वाली 8 रेलगाड़ियों को रद्द किया है और 10 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को बीच रास्ते रद्द कर दिया साथ ही 11 रेलगाड़ियों के रूट बदलने के आदेश जारी किये गए है  रद्द की गई रेलगाड़ियों में 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12053 -12054 अमृतसर जनशताब्दी, 14681 नई दिल्ली -जालंधर सिटी एक्सप्रेस, 12411-12412 चंडीगढ़-अमृतसर आने-जाने वाली, 14505 वा14506 नंगल डैम-अमृतसर आने -जाने वाली मुख्य हैं। वहीं 15211 दरभंगा एक्सप्रेस और 15210 सहरसा एक्सप्रेस आज अंबाला तक ही चलेगी। 12903 मुंबई - अमृतसर एक्सप्रेस लुधियाना तक ही जाएगी। 18237 बिलासपुर -अमृतसर एक्सप्रेस लुधियाना तक ही चलेगी। 13049 हावड़ा-अमृतसर भी लुधियाना तक चलेगी। 12242 चंडीगढ़ एक्सप्रेस जालंधर तक, 12014 अमृतसर- न्यू दिल्ली शताब्दी जालंधर तक, 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अंबाला तक, 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को अंबाला में रद्द किया गया है।