अमृतसर रेल हादसे की होगी न्यायिक जांच - कैप्टन 

अमृतसर, 20 अक्तूबर - अमृतसर में कल रावण दहन के मौके पर हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह आज अमृतसर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अलग-अलग जिले के अस्पतालों में भर्ती घायल लोगों का हाल जाना। इसके बाद में उन्होंने गुरू नानक देव अस्पताल में एक प्रेस कान्फ्रेंस की, जिसमें बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है और इस कारण 59 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 57 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ उनकी हमदर्दी है। कैप्टन ने बताया कि 9 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं इस हादसे के लिए कौन ज़िम्मेदार है, इस पर उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं और चार सप्ताह में इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं अमृतसर में देर से पहुंचने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने इजराइल जाना था और जब उनको इस हादसे कि सूचना मिली, उस समय वह हवाई अड्डे पर थे।