न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डन द्वारा दीप जलाकर दीवाली मेले की शुरुआत

आकलैंड, 20 अक्तूबर (हरमनप्रीत सिंह गोलिया): भारतीयों के सबसे बड़े त्यौहार दीवाली की रौणक आज से विदेशी धरती न्यूज़ीलैंड के शहर आकलैंड में भी शुरू हो गई हैं, जिनका रस्मी उद्घाटन आज देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डन द्वारा दीप जलाकर किया गया। आकलैंड सिटी के एओटिया सुकेयर सैंटर में विशेष तौरपर मनाए जा रहे शुरू हुए 2 दिवसीय दीवाली मेले का शुभारम्भ आज देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डन द्वारा किया गया, जहां इस अवसर पर वह भारतीय पंजाबी पहरावे में हरे व लाल रंग का सूट व दुपट्टा लेकर पहुंचीं वहीं उन्होंने भारतीयों को दीवाली की बधाई दी और इस समागम में भारतीय व पंजाबी लोकनृत्य गिद्दा व भंगड़े का भी खूब आनंद लिया। अपने सम्बोधन में जैसिंडा अर्डन द्वारा महात्मा गांधी का विशेष ज़िक्र भी किया। इस समागम में भारतीय उच्चायुक्त संजीव कोहली, आकलैंड से आनरेरी कौंसिल भव ढिल्लों, सांसद प्रियंका राधाकृष्णन, मंत्री टिल टायफोर्ड, आकलैंड के मेयर फिल्लगौफ आदि भी विशेष तौर पर शामिल हुए और उन्होंने भी भारतीय भाईचारे के लोगों को दीवाली की बधाई दी तथा रोशनियों के त्यौहार दीवाली के मद्देनज़र आकलैंड में स्काई टावर सहित विभिन्न स्थानों पर रंग बिरंगी रोशनियों का विशेष प्रबंध भी किया गया है।