अमृतसर हादसा : दूसरे दिन 32 रेलगाड़ियां रद्द रहीं

अमृतसर/फिरोज़पुर, 21 अक्तूबर (गगनदीप शर्मा, परमिन्द्र सिंह) : दशहरे वाले दिन अमृतसर के जौड़ा फाटक पर हुए भयानक रेल हादसे कारण पिछले तीन दिनों से अमृतसर-नई दिल्ली रेल मार्ग आज भी प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारी सुबह से दोपहर तक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर नारेबाज़ी करते रहे। परिणामस्वरूप फिरोज़पुर रेलवे डिवीजन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर 32 मेल, एक्सप्रैस व यात्री रेलगाड़ियाें को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कुछ गाड़ियों के रूट बदल कर अमृतसर की बजाए अन्य रेलवे स्टेशनों से रवाना किया गया। फिरोज़पुर रेलवे डिवीजन के डी.आर.एम. विवेक कुमार व सीनियर डी.सी.एम. हरि मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर-चंडीगढ़ के मध्य चलने वाली 12241-42 इंटरसिटी, जालंधर-अमृतसर के मध्य चलने वाली डी.एम.यू 74643-42-44, अमृतसर-हिसार के मध्य चलने वाली 54602, हिसार-लुधियाना के मध्य चलने वाली 54603, लुधियाना-चुरू के मध्य चलने वाली 54604-05, लुधियाना-हिसार के मध्य चलने वाली 54606, हिसार-अमृतसर के मध्य चलने वाली 54601, अमृतसर-पठानकोट के मध्य चलने वाली 54615, पठानकोट-जालंधर के मध्य चलने वाली 54622, जालंधर-जैजो दुआबा के मध्य चलने वाली 54626-25, जालंधर-पठानकोट के मध्य चलने वाली 54621, पठानकोट-अमृतसर के मध्य चलने वाली 54612-16-74671-74674-74673-74675-74672-74676, अमृतसर-डेरा बाबा नानक के मध्य चलने वाली 74655-57-56-58, अमृतसर-खेमकरन के मध्य चलने वाली 74686-88-85-87 रेलगाड़ियाें को रद्द करने का फैसला कर दिया गया।इसके अलावा 22424 अमृतसर-गोरखपुर, 13006 हावड़ा मेल, 14632 देहरादून, 12904 गोल्डन टैंपल मेल, 18508 अमृतसर-विशाखापटनम को अमृतसर से वाया तरन-तारन ब्यास के रास्ते रवाना किया गया। अमृतसर आने वाली रेलगाड़ियों 12925 पश्चिम एक्सप्रैस, 12357 कोआ एक्सप्रैस, 12715 सच्चखंड एक्सप्रैस, 18507 विशाखापटनम, 14673 जै नगर-अमृतसर, 12459 सुपरफास्ट, 14615 लालकुंआं, 11057 दादर एक्सप्रैस वाया ब्यास-तरन तारन के रास्ते अमृतसर रेलवे स्टेशन पहँुचीं।  जबकि 18102 टाटा मूरी, 22429 दिल्ली-पठानकोट, 19225-26 बठिंडा-जम्मूतवी को अमृतसर के बजाए जालंधर छावनी-मुकेरियां-पठानकोट के रास्ते जम्मूतवी ले जाया गया। उन्होंने और जानकारी देते हुए कहा कि गाड़ी नंबर 15212 जन नायक को अमृतसर के बजाए अंबाला, 19614 अजमेर एक्सप्रैस को मानांवाला, 12014 शताब्दी, 22126 अमृतसर-नागपुर को जालंधर शहर व 15210 जनसेवा एक्सप्रैस को अंबाला स्टेशन तक ही चलाया गया।