मैलबर्न में मनाया गया दशहरे का त्यौहार

मैलबर्न, 22 अक्तूबर (सरताज सिंह धौल) : भारतीय भाईचारे द्वारा जहां दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने रावण के पुतले को जलते हुए देखा। दिन के समय ही श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में जाकर माथा टेका और बाद में सभ्याचारक कार्यक्रम जिसमें अधिक से अधिक वर्गों के लोगों ने अपनी-अपनी कलाकारी पेश कर समय बांधा। रामलीला के कलाकारों द्वारा कई तरह की झांकियां भी पेश की गई। प्रबंधकों ने इस बार भारत के जन्में अमरीकी पेशावर पहलवान ग्रेट खली को भी बुलाया गया था। खली द्वारा अपने प्रशंसकों का मान रखते हुए सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। शाम ढलते ही रावण के पुतले को आग लगा दी। सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए हर तरह के प्रबंध किए हुए थे। 20 मिनट लगातार पटाखों की आवाज़ गूंजती रही। मंदिर कमेटी द्वारा सभी का धन्यवाद किया।