इंग्लैंड के खिलाफ पहले टैस्ट के बाद संन्यास लेंगे हेराथ

कोलंबो, 22 अक्तूबर (एजैंसी): श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ गॉल में अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टैस्ट के बाद संन्यास लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को यह घोषणा की। 40 वर्षीय हेराथ के इंग्लैंड के खिलाफ 3 टैस्ट की श्रृंखला के बाद संन्यास लेने की उम्मीद थी लेकिन अब वह उसी मैदान पर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत करेंगे जहां 1999 में उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टैस्ट पदार्पण किया था। श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘हम रंगना के फैसले का सम्मान और समर्थन करते हैं, हालांकि यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है।’ हेराथ ने 92 टेस्ट में 430 विकेट चटकाए हैं और वह विश्व रिकार्ड धारक मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद श्रीलंका के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। हेराथ ने अपना अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच मार्च 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टैस्ट 6 नवम्बर से शुरू होगा।