भाई जगतार सिंह तारा जालन्धर की अदालत में पेश

जालन्धर, 22 अक्तूबर (चंदीप भल्ला) : वर्ष 2009 में थाना भोगपुर में दर्ज किए गए गैर-कानूनी कार्रवाइयों के मामले में आज भाई जगतार सिंह तारा को भुड़ैल जेल से लाकर जालन्धर के अतिरिक्त ज़िला और सत्र न्यायाधीश श्रीमती हरवीन भारद्वाज की अदालत में पेश किया गया और इस केस में अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 नवम्बर की तारीख तय की है। इस संबंधी अन्य जानकारी देते हुए भाई तारा के वकील के.एस. हुंदल ने बताया कि तारा को पिछली बार 3 अक्तूबर को अदालत में पेश किया गया था तथा अदालत ने अगली सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी और आज भाई तारा को कड़े सुरक्षा प्रबंधों द्वारा अदालत में पेश किया गया और अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 नवम्बर की तारीख तय की है। आज अदालती काम्पलैक्स के बाहर हालात उस समय तनाव वाले हो गए जब सिमरनजीत सिंह मान के समर्थकों द्वारा नारेबाज़ी की गई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उनको शांत करवाया और भाई तारा को अदालत में ले गए और पेशी के बाद भी कड़ी सुरक्षा में वापिस लेकर गए। इस दौरान नारेबाज़ी करने वालों में गुरमुख सिंह जालन्धरी, सीनियर उप प्रधान शिरोमणि अकाली दल अमृतसर, ज़िला जालन्धर शहरी, (दोआबा इंचार्ज) मेजर सिंह, पी.एस.ई. सदस्य, सुरजीत सिंह खालिस्तानी, विधानसभा फिल्लौर इंचार्ज, सुच्चा सिंह, राजबीर सिंह, कुलवंत सिंह, रेशम सिंह व अन्य सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।