चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू

फिरोज़पुर, 22 अक्तूबर (कुलबीर सिंह सोढी): विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज पुलिस थाना फिरोज़पुर छावनी की चौंकी बस्ती टैंकां वाली के इंचार्ज सतनाम सिंह सहायक थानेदार को एक ज़मीन खरीद-बेच के दर्ज हुए मुकद्दमे के चालान पेश करने के बदले 50 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लेने की खबर है। बतानेयोगय हैं कि जसबीर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव तेगा सिंह वाला और उसके पारिवारिक सदस्यों द्वारा रत्ता खेड़ा बाजा कोतवाल गांव अन्दर करीब 8 एकड़ जमीन 87 लाख रुपए की खरीदी थी, परन्तु रजिस्ट्री करवाने के समय हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के पश्चात् पुलिस थान फिरोज़पुर छावनी अन्दर गुरमीत सिंह, महांवीर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरमीत कौर, अमनदीप कौर निवासी गांव रत्ता खेड़ा बाजा कोतवाल, महिल सिंह निवासी गांव छेहरटा ज़िला अमृतसर, जसबीर सिंह निवासी गांव कमगर, जसबीर सिंह पुत्र निवासी गांव ढोले वाला, बलदेव सिंह निवासी गांव लक्खा भेडिया विरुद्ध 15 जनवरी 2018 को धारा 420,465,467,471,120-बी अधीन मुकद्दमा दर्ज किया था। करीब 9 महीने बीत जाने के पश्चात् भी पुलिस ने समूह आरोपियों के विरुद्ध चालान नहीं था पेश किया। सिर्फ तीन विरुद्ध ही चालान पेश कर कारगुजारी दिखा दी थी। चालान पेश करने के लिए शिकायतकर्ता जसबीर सिंह से रिश्वत की की गई मांग दौरान 50-50 हज़ार की दो किश्तें तय की गई, जिसकी आज पहली किश्त 50 हज़ार रुपए प्राप्त करते सहायक थानेदार सतनाम सिंह को विजीलैंस ब्यूरो फिरोज़पुर की टीम जिसमें इंस्पैक्टर सतप्रेम सिंह, इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह, हवलदार प्रताप सिंह, दविन्द्र सिंह द्वारा सरकारी गवाह प्रिंसीपल अरविन्द्र सिंह, प्रिंसीपल पवित्रजीत सिंह की हाजरी में काबू कर लिया गया। विजीलैंस ब्यूरो के एस.एस.पी हरगोबिन्द सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए सहायक थानेदार सतनाम सिंह विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।