नागरिकता विधेयक को लेकर 46 संगठनों ने किया असम बंद का ऐलान 

गुवाहाटी, 23 अक्टूबर - असम में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) का फाइनल ड्राफ्ट जारी होने के बाद शुरू हुआ विवाद अब भी जारी है। इस मुद्दे पर विभिन्न स्थानीय समुदायों से संबंधित कम से कम 46 संगठनों ने असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 के खिलाफ 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है। बता दें कि इसी साल 30 जुलाई को एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट जारी किया गया था। इस ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों पर किसी तरह की सख्ती बरतने पर रोक लगाई है।