शिरोमणि कमेटी ने वापस बुलाए शिक्षा बोर्ड की सिलेबस कमेटी में शामिल दोनों सदस्य

अमृतसर, 23 अक्तूबर - (हरमिन्दर सिंह)- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 11वीं और 12वीं के सिलेबस को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सख्त नोटिस लेते हुए सिलेबस कमेटी में शामिल अपने दोनों सदस्यों को वापस बुला लिया है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिक्ख इतिहास में किसी भी तरह की छेड़छाड़ को बर्दाशत नहीं किया जायेगा। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि सिलेबस में यदि जल्द संशोधन न किया, तो इसके लिए कानूनी कार्यवाही की जायेगी और जरूरत पड़ने पर संघर्ष भी शुरु किया जायेगा।