पोर्ट अगस्ता के कौंसिल उम्मीदवार सन्नी सिंह संबंधी डाली गई जातिवाद वीडियो के लिए भाईचारे में रोष


ऐडीलोड, 23 अक्तूबर (गुरमीत सिंह वालिया): साऊथ आस्ट्रेलिया मोरोनी द्वारा बनाई गई वीडियो जो पोर्ट अगस्ता के कौंसिल उम्मीदवार सन्नी सिंह के चुनाव पोस्टर पर काम पर डालने वाली वर्दी को लेकर नस्ली टिप्पणी द्वारा अपशब्द बोलते हुए टर्किंग फेस बुक पर पहुंच कर पोस्ट किया है। इस वीडियो को देख कर सभी कम्युनिटीज सहित पंजाबी भाईचारे द्वारा रोष प्रकट करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है। उस समय सन्नी सिंह जो पोर्ट अगस्ता में कौंसलर बनने के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा था, की फोटो पोस्टर लगा कर बोली गई भद्दी शब्दावली इस्तेमाल करने और विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा नस्लवादी टिप्पणी की घिनौनी हरकत करार देते हुए पूरी तरह रद्द करते हुए कहा कि ऐसी हरकतें राष्ट्र स्तर पर निंदनीय हैं, जो संबंधित धंधे को नुक्सान पहुंचा सकती हैं। पोर्ट अगस्ता के मेयर सैम जॉनसन ने सनी सिंह संबंधी बताया कि यह मेहनती सिख नौजवान ने 10 वर्ष पहले एक सूटकेस व तीन हज़ार डालर से इस क्षेत्र में मेहनत करने उपरांत ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में मैनेजर के रूप में नाम कमाया है। उन्होंने यह संदेश फेसबुक पर साझा करते हुए उनके परिवार को इलाके में प्रशंसा के पात्र बताते हुए सम्मानित किया, जिस कारण सन्नी सिंह समाज का सम्माननीय अंग बन चुका है। उन्होंने जिस तरह बेबुनियादी, बेवजह हमलाभरी शब्दावली को निंदनीय कहते हुए कहा कि भाईचारा इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। सन्नी सिंह के अनुसार जब उन्होंने वीडियो पहले देखी तो काफी रोष हुआ और इस संबंधी देश-विदेश से फोन आए, परन्तु फेस बुक या निजी तौर पर सभी द्वारा मिले प्यार के कारण इस हालात में हल ढूंढने के लिए यज्ञ होते हैं। उन्होंने भाईचारे द्वारा मिले सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मौरोनी मोनू जानता नहीं, यदि उसको मेरे बारे जानकारी होती तो ऐसा नहीं करता। 
डैम के कैबज ट्रांसपोर्ट मैनेजर और पोर्ट अगस्ता सिटी कौंसिल के उम्मीदवार सन्नी सिंह फेसबुक व पोस्ट की जातिवादी वीडियो का निशाना होने के बावजूद भी शांत थे, चढ़दीकला के नज़र आ रहा है। इस घटिया शब्दावली वाली वीडियो डालने के कारण मौगास खतरी ने मोरोनी ट्रकिंग से ठेका प्रबंधों को स्थगित कर दिया है। मामला पुलिस के ध्यान में है, जो पूरी तरह जांच करके ऐसी घिनौनी व निंदनीय हरकतों पर सख्ती करेगी। साऊथ आस्ट्रेलिया पुलिस मल्टीकल्चरल आस्ट्रेलिया में पहले ही इन मामलों में सख्त है।