पानीपत की निष्ठा ने जीता मिस डेफ एशिया का ताज


चंडीगढ़, 23 अक्तूबर (अ.स.) : हरियाणा के पानीपत की (23) वर्षीय निष्ठा डुडेजा ने डेफ एशिया के ताज पर कब्ज़ा करते हुए भारत को गौरवान्वित कर दिया। 29 सितम्बर को चैक गणराज्य में हुई 18वीं मिस डेफ वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता में 45 देशों, थाईलैंड, ताइवान, इज़रायल, बेलारूस, मैक्सिको, दक्षिणी अफ्रीका आदि की प्रतियोगियों ने भाग लिया और इन सभी को पीछे छोड़ते हुए निष्ठा प्रथम रही और पहली बार भारत को यह ताज दिलवाया। इससे पहले फरवरी में जयपुर में निष्ठा ने मिस डेफ इंडिया का खिताब जीता था। निष्ठा का परिवार दिल्ली में रहता है। निष्ठा के पिता वेद प्रकाश उत्तरी रेलवे में चीफ इंजीनियर हैं और वह इस सफलता का श्रेय बेटी की मेहनत व लग्न को देते हैं। निष्ठा की मां पूनम डुडेजा एक हाऊसवाईफ हैं, ने कहा कि मैंने अपनी बेटी को डेफ होने की कमी कभी महसूस नहीं होने दी। निष्ठा शुरू से ही एक शाइनिंग स्टूडैंट रही। उसने कॉमर्स में वैंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्तमान में मुम्बई यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र (इक्नोमिक्स) में एम.ए. की पढ़ाई कर रही है। निष्ठा ने कहा कि मेरा यही संदेश है कि विकलांगों को सहानुभूति और दया की ज़रूरत नहीं है, वह भी सामान्य लोगों की तरह हर मुकाम हासिल कर सकते हैं। निष्ठा ने कहा कि मैं अपने माता-पिता का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है।