रेल हादसे के 8 अन्य पीड़ित परिवारों को चैक वितरित


राजेश कुमार शर्मा 
अमृतसर, 23 अक्तूबर : जोड़ा हादसे में मारे गए व्यक्तियों के  परिवारों को सहायता देने के तहत आज 8 अन्य पीड़ित परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया तथा नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा 5-5 लाख रुपए के चैक वितरित किये गए। इस मौके पर पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के चैक भेंट करते हुए उक्त मंत्रियों ने कहा कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हाेंने कहा कि कुल 58 मृतकों के परिवारों में से गत दिवस 21 परिवारों को सहायता राशि के चैक दिये गए थे जबकि आज 8 अन्य परिवारों को सहायता राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि बाकी रहते परिवारों को भी जल्द सहायता राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि चाहे हादसे में अपने आपको गंवाने वाले व्यक्तियों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है लेकिन राज्य सरकार की यह मदद पीड़ित परिवारों को कुछ राहत जरूरत देगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पीड़ितों के दुख को दिल से महसूस करती है और पीड़ित परिवारों के पुर्नवास के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। इस मौके पर डीसी कमलदीप सिंह संघा, विधायक सुनील दत्ती, डा. राज कुमार वेरका, जुगल किशोर शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चश्मदीद 25 व 29 को बयान दर्ज करवा सकते हैं : पुरुषार्थ
अमृतसर, 23 अक्तूबर (राजेश कुमार) : दशहरा पर्व पर अमृतसर के जोडा फाटक में घटित हुए रेल हादसे की सच्चाई का पता लगाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से मैजिस्ट्रेट जांच के जो आदेश जारी किए गए थे, वह जांच शुरू कर दी गई है और इस हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच करने के लिए जालंधर डिविज़न के कमिशनर श्री बी. पुरुषार्थ आई.ए.एस. को स्पैशल कार्यकारी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो कि कल के अमृतसर आ चुके हैं।  रेल हादसे की जांच को शुरू करते स्पैशल कार्यकारी मैजिस्ट्रेट श्री बी. पुरुषार्थ ने लोगों से अपील की है कि रेल हादसे संबंधित चश्मदीद गवाह और कोई भी व्यक्ति जो इस हादसे से संबंधित स्पष्ट जानकारी रखता हो और वह अपनी गवाही या महत्वपूर्ण सूचना या पुख्ता सबूत उनके पास दर्ज करवाना चाहता हो जिस के साथ यह जांच सही तरीके से निर्धारित समय में पूरी हो सके, वह 25 अक्तूबर 2018 (गुरुवार) और 29 अक्तूबर 2018 (सोमवार) को प्रात:काल 11 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यालय नगर सुधार ट्रस्ट, रणजीत एवन्यू, ब्लाक -सी , अमृतसर में निजी तौर पर उपस्थित हो कर दर्ज करवा सकता है।