रेल मंत्री द्वारा अमृतसर रेल हादसे की जांच के आदेश


अमृतसर, 23 अक्तूबर (राजेश कुमार) : दशहरा पर्व मौके अमृतसर में हुए भयानक रेल हादसे की रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने रेल मंत्री से पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी मांग की है। सांसद गुरजीत सिंह औजला द्वारा हुए रेल हादसे का पूरा मामला रेल मंत्री गोयल के पास उठाया गया। इस दौरान उन्होने रेल विभाग को क्लीन चिट दिये जाने का विरोध भी किया। उन्होने बताया कि धारा 113 ए रेल दुर्घटना की सूचना रेल मंत्री के ध्यान में लाये जाना, मानवीय जानों के हुए नुकसान और भारतीय दंडावली की धारा 1860 का 85 गंभीर घायलों की गंभीर चोटों तथा रेल नियमों 1998 अनुसार रेल हादसे के लिए पूर्ण जांच किये जाने की व्यवस्था है। इस पूरे मामले को सुनने के बाद रेल मंत्री ने यह जांच कमिशन आफ रेल सेफ्टी को भेज दी है। औजला ने रेल मंत्री से मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए देने व सरकारी नौकरी की भी मांग की वहीं घायलों को भी उचित मुआवजा देने के लिए कहा है।