शिरोमणि कमेटी ने पंजाब बोर्ड की पाठ्यक्रम कमेटी में से अपने प्रतिनिधि लिए वापिस


अमृतसर, 23 अक्तूबर (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने आज यहां शिरोमणि कमेटी के मुख्य कार्यालय में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 11वीं तथा 12वीं के पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बनाई कमेटी में से शिरोमणि कमेटी के प्रतिनिधि वापिस लेने का ऐलान किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उक्त पाठ्यक्रम के जारी किये जा रहे हर चैप्टर में सिख इतिहास संबंधी गलतियों की भरमार है और दुख की बात है कि पाठ्यक्रम कमेटी में शामिल शिरोमणि कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा बैठकों दौरान पाठ्यक्रम कमेटी के चेयरमैन को बार-बार सूचित करने के बावजूद भी गलतीयां सुधारी नहीं जा रही। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अगर सिख इतिहास की पुस्तकों में से गलतियों को सुधारा न गया तो शिरोमणि कमेटी कानूनी कार्यवाही करेगी। उन्हाेंने कहा कि पाठ्यक्रम कमेटी में शामिल शिरोमणि कमेटी के एक प्रतिनिधि डा. इन्द्रजीत सिंह गोगोआनी के दो पत्र भी मीडिया को जारी करते हुए कहा कि डा. गोगोआनी ने उनको एक पत्र द्वारा सूचित किया है कि पाठ्यक्रम कमेटी द्वारा एक बढ़िया पाठ्यक्रम तैयार करने के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पांच चैप्टर लिखवाये गए हैं जिनमें बड़ी ऐतिहासिक गलतियां पाई गई। भाई लौंगोवाल ने बताया कि डा. गोगोआनी द्वारा कमेटी के चेयरमैन डा. किरपाल सिंह को बार-बार सूचित करने के बावजूद भी पाठ्यक्रम में सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ऐसी कार्यवाई को शिरोमणि कमेटी कतई पूरा होने नहीं देगी। इस मौके पर हरपाल सिंह, गुरतेज सिंह, दिलजीत सिंह बेदी, अजायब सिंह, सुखमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।