‘आप’ के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा दिसम्बर तक


चंडीगढ़ ,23 अक्तूबर (वार्ता, आजायब सिंह औजला) आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा दिसंबर तक करेगी। इस आशय का फैसला आज यहां पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया । कोर कमेटी के चेयरमैन बुधराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद भगवंत मान , प्रो0 साधुसिंह और प्रतिपक्ष के नेता हरपाल चीमा तथा अन्य ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर विस्तार से विचार चर्चा की गई और सर्वसम्मति से फैसला लिया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी के प्रति वचनबद्धता, साफ छवि, चरित्र और बेदाग चेहरों को प्राथमिकता दी जायेगी। श्री बुद्ध राम ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिये प्रक्रिया का पहला पड़ाव नवंबर अंत तक मुकम्मल हो जायेगा और दिसम्बर अंत तक उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जायेगा। समूची चयन प्रक्रिया कोर समिति की तरफ से ही पूरी की जाएगी और सूची को  अंतिम फैसले के लिये राजनीतिक मामलों की कमेटी के पास भेजा जायेगा। बुद्धराम ने बताया कि पार्टी के ढांचे का विस्तार करते कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवां को पार्टी की किसान विंग का प्रधान, रोपड़ के विधायक अमरजीत सिंह संधोआ को ट्रांसपोर्ट विंग ,एडवोकेट जसतेज सिंह अरोड़ा को लीगल सैल का प्रदेश प्रधान नियुक्त किया गया। कमेटी की बैठक में अमृतसर रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि  दी गई ।बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद भगवंत मान ने कहा कि सरकार इस हादसे की निष्पक्ष जांच कराए। जांच पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए।इस घटना को राजनीतिक रंग देने से बचा जाये।