बोर्ड की नई शिक्षा स्कीम अनुसार 9वीं व 10वीं के विद्यार्थी पढें़गे 8 विषय


एस. ए. एस. नगर, 23 अक्तूबर (ललिता जामवाल):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सैशन 2018-19 से 9वीं, 10वीं के लिए निर्धारित न्यू स्कीम आफ स्ट्डीज़ अनुसार इन कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा अब 9 विषयों के बजाए कुल 8 विषय पढ़े जाएंगे। बोर्ड के सचिव ने इस संबंधी और जानकारी देते कहा गया कि 9वीं, 10वीं कक्षा के लिए स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा एवं एनएसक्यूएफ विषयों को आवश्यक विषयों से बदलकर चुनिंदा विषयों की सूची में शामिल किया गया है जो विद्यार्थी 9वीं में एनएसक्यूएफ के विषय पढ़ रहे हैं, उनके लिए न्यू स्कीम आफ स्ट्डीज लागू होगी और जो विद्यार्थी 10वीं में एनएसक्यूएफ के विषय पढ़ रहे हैं, उनके लिए लाज़मी विषयों की चयन स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा विषय को छोड़कर, जो मौजूदा समय चुनिंदा विषयों की सूची में है, पहली ही रहेगी। 

बोर्ड के सचिव ने यह भी कहा कि नई स्कीम आफ स्ट्डीज सबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड की वैबसाइट देखी जाए।