बहराइच-फरीदाबाद बीच ब्राड गेज रेलवे लाइन को कैबिनेट ने दी मंजूरी 

नई दिल्ली, 24 अक्तूबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में यूपी के बहराइच से हरियाणा के फरीदाबाद बीच ब्राड गेज रेलवे लाइन को मंज़ूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर 4,939. 78 रुपए खर्च होंगे और यह वर्ष 2024 -25 में पूरा होगा। इनके इलावा कैबिनेट की बैठक में आशा वर्करों के यात्रा भत्ते को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। रविशंकर प्रसाद ने यह भी बताया कि भारत ने मलावी देश से एक प्रत्यर्पण संधि पर भी हस्ताक्षर किये हैं।