मुंबई : समुद्र में पलटी यात्री नाव, राहत और बचाव कार्य जारी

मुंबई, 24 अक्तूबर - मुंबई के समुद्र में एक यात्री नाव पलटने की खबर मिली है। यह नाव महाराष्‍ट्र सरकार की है और इसमें सवार लोग शिवाजी प्रतिमा पर काम से जुड़े सिलसिले में जा रहे थे। घटना नरीमन पॉइंट से 2.6 किलोमीटर पश्चिम में हुई। बताया जा रहा है कि नाव में महाराष्‍ट्र के मुख्‍य सचिव भी सवार थे। राहत और बचाव कार्य जारी है नाव में सवार ज्यादातर यात्रियों को कोस्टगार्ड ने बचा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। नाव में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें पत्रकार भी शामिल थे।