फ्रांस में बच्चों को केवल कोका-कोला पिलाने वाले पिता को जेल  

लिमोज (फ्रांस), 25 अक्तूबर (एजैंसी) : फ्रांस में तीन और चार साल के दो बच्चों के पिता को इसलिए जेल की सजा दी गयी है क्योंकि वह बच्चों को केवल कोका-कोला पिलाता था। फ्रेंच विक्टिम्स 87 नामक संगठन की प्रतिनिधि और बच्चों की ओर से पक्ष रख रही वकील कैरोल पापोन ने कहा कि पिता पढ़-लिख नहीं सकता और ना ही गिन सकता है। वह हालात की गंभीरता भी नहीं समझ पा रहा और कल्याण राशि के रूप में मिली पूरी कमाई अल्कोहल पर खर्च कर चुका है। परिवार को कल्याण राशि देने के कुछ दिन के भीतर परिवार के पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं बचता था। उन्होंने कहा कि उनके पास केवल पीने के लिए कोका-कोला थी। पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने वाले पिता को लिमोज में बुधवार को तीन महीने के लिए जेल भेज दिया गया।