पी.आर.टी.सी. का लोगों को एक और तोहफा

पटियाला, 25 अक्तूबर (जसपाल सिंह ढिल्लों/परगट सिंह): पी.आर.टी.सी. के प्रबंधकों ने ऐसी तबदीली लाई है कि यह अदारा दूसरे राज्यों में भी हरमन प्यारा बन गया है। आज पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन के.के. शर्मा और प्रबंधक निदेशक मनजीत सिंह नारंग ने यहां बस अड्डे से पटियाला अमृतसर के लिए नई ए.सी. बस को हरी झंडी दिखाई। यह बस यहां से प्रतिदिन अमृतसर जायेगी और रात को वापिस लौटेगी। इस सम्बन्धित मौके पर ही जानकारी देते हुए श्री शर्मा और स. नारंग ने बताया कि इस बस का किराया एक तरफ़ का 335 रुपए निर्धारित किया है परन्तु अगर कोई व्यक्ति इस को आन लाईन बुक करेगा तो उसे एक तरफ के किराये पर 5 प्रतिशत और जो दोनों तरफ की बुक करता है तो 10 प्रतिशत छूट दी जायेगी।  श्री शर्मा और नारंग ने बताया कि पी.आर.टी.सी. 1 नवम्बर से राज्य में रियायत के पास योजना शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि साधारण बस में अगर कोई व्यक्ति प्रात:काल समय पर 420 का के पास बनवा लेता है तो वह सारा दिन किसी भी बस पर सफ़र कर सकता है। बच्चा जिसकी उम्र 3 से 12 वर्ष होगी, उसके लिए पास की कीमत 210 रुपए होगी। उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई व्यक्ति ए.सी. बस पर सफ़र करता है तो पास की कीमत 535 रुपए प्रति दिन होगी और बच्चों के लिए 270 रुपए की कीमत निर्धारित की है। यह पास एक बार कटाकर 24 घंटे के लिए लागू रहेगा। इस के साथ लोगों को बड़ी राहत प्रदान होगी। इस मौके चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक ने कहा कि जल्द ही वातानुकूलित बसों को दूसरे ज़िलों से भी चलाया जा रहा है। आज पहले दिन इस बस के लिए चालक तजिन्दर सिंह और कंडक्टर बलविन्दर सिंह रवाना हुए। इस मौके जनरल मैनेजर मनिन्दर सिंह सिद्धू, कई अन्य सीनियर अधिकारी, पैनशनज़र् के प्रतिनिधि हरी सिंह चमक और कई समाज सेवी संस्थाओं के नेता भी उपस्थित थे।