सेंसेक्स में 2.82 फीसदी और निफ्टी में 2.65 फीसदी की गिरावट

मुंबई, 27 अक्तूबर (एजैंसी): बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर रहा और बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध और वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका की प्रमुख भूमिका रही। इसके अलावा भारत की मुद्रा रुपये में गिरावट का भी घरेलू बाजारों पर असर पड़ा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 966.32 अंकों या 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 33,349.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 273.55 अंकों या 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 10,030 पर बंद हुए। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 188.15 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 13,870.15 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 485.28 अंकों या 3.45 फीसदी की गिरावट के साथ 13,597.64 पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई और सेंसेक्स 181.25 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 34,134.38 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 58.30 अंकों या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 19,245.25 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में 287.15 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट हुई और यह 33,847.23 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98.45 अंकों या 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 10,146.80 पर बंद हुआ। बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों के गिरने और रुपये में डॉलर के खिलाफ गिरावट के थमने से शेयर बाजारों को सहारा मिला सेंसेक्स 186.73 अंकों या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 34,033.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 77.95 अंकों या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 10,224.75 पर बंद हुआ। गुरुवार को कारोबार में तेज उतारचढ़ाव दर्ज किया गया और शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 343.87 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 33,690.09 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 99.85 अंकों या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 10,124.90 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 340.78 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 33,349.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 94.90 अंकों या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 10,030 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में भारती एयरटेल (4.24 फीसदी) शामिल रहा। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (17.06 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (4.89 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.23 फीसदी), आईटीसी (2.70 फीसदी), विप्रो (1.38 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (0.82 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.19 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.18 फीसदी)। आर्थिक मोर्चे पर, भारत का बजटीय राजकोषीय घाटा पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 5.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जोकि पूरे वित्त वर्ष के लक्ष्य 6.24 लाख करोड़ रुपये का 95.3 फीसदी है। यह जानकारी गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।