टेबल टैनिस में अहिका ने जीता रजत पदक

नई दिल्ली, 27 अक्तूबर (वार्ता): भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी अहिका मुखर्जी ने आईटीटीएफ चैलेंज बेल्जियम ओपन में शानदार सफलता अर्जित करते हुए रजत पदक जीता। अहिका को शुक्रवार को अंडर-21 महिला एकल वर्ग में यह पदक प्राप्त हुआ। इसके अलावा एंथोनी अमलराज और सनिल शेट्टी की अनुभवी जोड़ी ने पुरुष युगल में कड़े संघर्ष के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-21 वर्ग में अहिका ने राउंड-32 में पोलैंड की नतालिया बाजोर के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की। भारत की ही श्रीजा अकुला ने बेलारूस की अलिना निकितचानाका को 3-0 से हराया लेकिन अर्चना कामत और मौमिता दास को हार मिली प्री-क्वार्टर फाइनल में अहिका ने फ्रांस की अउदेरे जारिफ को 3-0 से हराया। श्रीजा हालांकि कोरिया की युजिन किम के हाथों हार गईं। किम ने आगे जाकर इस वर्ग का स्वर्ण अपने नाम किया। अहिका ने क्वार्टर फाइनल में जापान की सात्सुकी ओडो के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और शुरुआती दो गेम 11-9, 11-9 से अपने नाम किये। तीसरे गेम में वह 4-11 से हार गईं। इसके बाद अहिका ने हालांकि अपना खोया आत्मविश्वास फिर से हासिल किया और 11-4 से यह गेम अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया।  सेमीफाइनल में वह हांगकांग की चेंगझू झू के खिलाफ पहला गेम 6-11 से हार गईं लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 11-3, 11-7,11-8 से जीत हासिल की और फाइनल का टिकट टकाने में सफल रहीं। फाइनल में कोरिया की किम के खिलाफ अहिका ने बहादुरी भरा प्रदर्शन किया लेकिन वह 1-3 से हार गईं। वह बेशक स्वर्ण पदक से चूक गईं लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर रजत अपने नाम करने में सफल रहीं।