भाजपा ने अमृतसर हादसे में केन्द्रीय मंत्री जतिंदर सिंह की शहर में मौजूदगी पर पर्दा डाला : जाखड़

चंडीगढ़, 27 अक्तूबर (विक्रमजीत सिंह मान): पंजाब कांग्रेस  के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज यहां कहा कि दशहरा पर्व वाले दिन अमृतसर साहिब में हुए दु:खद हादसे समय केन्द्रीय  मंत्री डा. जतिंदर सिंह शहर में मौजूद थे, परंतु अकाली-भाजपा द्वारा इस बात पर पर्दा डाला गया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जाखड़ ने कहा कि बेशक उनका मानना है कि हादसे वाली जगह पर तुरंत वीआईपी लोगों की हाज़िरी राहत कार्यों में बाधा ही बनती है परंतु वह हादसे पर राजनीति करते हुए सिद्धू परिवार पर मौके पर न पहुंचने के आरोप लगा रहे अकाली-भाजपा नेताओं से ज़रूर पूछना चाहते हैं कि उनकी पार्टी के केन्द्रीय मंत्री शहर में होते हुए भी क्यों हादसे वाली जगह या अस्पतालों में घायलों की सुध लेने नहीं पहुंचे जबकि उसी समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्वीटर पर ट्वीट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री का इस प्रकार रात के समय चुपचाप चले जाने के पीछे क्या कारण थे, जबकि उसी रात रेलवे राज्य मंत्री को दिल्ली से अमृतसर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि दशहरा के दिन श्री अमृतसर साहिब के रणजीत एवेन्यू में मनाए दशहरा में केन्द्रीय राज्य मंत्री जतिंदर सिंह व अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मौजूद थे और 7 बजे के करीब लगभग हुए हादसे के बाद 10 बजे तक केन्द्रीय मंत्री शहर में रहे परंतु फिर भी उन्हें अकाली-भाजपा नेताओं ने क्यों छुपाकर रखा।