नौगाम में ग्रिड स्टेशन पर आतंकी हमला, जवान शहीद

श्रीनगर, 27 अक्तूबर (वार्ता) : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके के एक ग्रिड स्टेशन पर आतंकवादी हमले में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी. आई. एस. एफ.) का एक अधिकारी शहीद हो गया।  आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में नौगाम के वागूरा ग्रिड स्टेशन पर आतंकवादियों के एक समूह ने आज तड़के हथगोला फेंकने के बाद भारी गोलीबारी की। ग्रिड स्टेशन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी वहां से फरार हो गए। इस हमले में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने श्रीनगर में नौगाम के वागूरा ग्रिड स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश-ए-मोहम्मद के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नौगाम के वागूरा ग्रिड स्टेशन पर हमला करने वाले आतंकवादी जैश के ही थे। प्रवक्ता ने घाटी में इस तरह के और हमले करने की चेतावनी दी है।