नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग में विस्फोट, 4 जवान शहीद 

रायपुर 27 अक्तूबर (वार्ता) :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल को उड़ा दिया। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हैं।  बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा गांव स्थित सीआरपीएफ के 168वीं बटालियन के शिवर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ का बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल क्षतिग्रस्त हो गया तथा इसमें सवार सहायक उप निरीक्षक मीर मैतुर रहमान (50), प्रधान आरक्षक और चालक बी एम बेहरा (43), आरक्षक सीएस प्रवीण (21) और श्रीणु कुमार (26) शहीद हो गए। इस घटना में प्रधान आरक्षक सिध्देश्वर और आरक्षक परमार हार्दिक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है और घायल जवानों और शवों को वहां से बाहर निकाला गया। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।