संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से व्यक्ति की मौत   

 पठानकोट, 28 अक्तूबर (चौहान, राजेन्द्र सिंह, भारत भूषण शर्मा) : पठानकोट के अंदरून बाज़ार (सुनार मार्किट) में एक ज्वैलर की दुकान पर संदिग्ध हालातों में पिस्टल से गोली चलने के कारण एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने में आया है। मृतक की पहचान ललित (37) पुत्र तरसेम लाल निवासी अंदरून बाज़ार पठानकोट के रूप में हुईर्। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी रजनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति मृतक ललित रात को समय पर अपनी दुकान बंद कर आया। सुबह उनके दुकान मालिक का फोन आया कि ललित को दुकान में भेजो दीपावली के लिए दुकान की सफाई करनी है। सुबह उनके पति आठ बजे के करीब दुकान पर चले गए। उन्होंने बताया कि 15 मिनट बाद लगभग सवा आठ के करीब उनके देवर संदीप को किसी का फ़ोन आया कि उनके पति ने खुद को गोली मार ली है। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि उन्हें जब गोली लगने की सूचना मिली तो वह दुकान पर पहुँचे तब ललित की साँसे चल रही थी। उन्होंने खून से लथपथ ललित को सिविल अस्पताल पहुँचाया। यहाँ पर इलाज़ के दौरान ललित की मौत हो गई। वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक ललित जौरा ज्वेलर पर पिछले लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहा था। दुकान का मालिक सुबह किसी काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ था। मृतक ललित  रूटीन की तरह  सुबह अपनी दुकान पर आया और सफाई करने लगा, इसी दौरान गल्ले में पड़ी दुकान मालिक शाम जौरा की लाइसेंसी पिस्टल से ख़ुद को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार ली। गोली ललित के दिल पर लगी, सिविल अस्पताल में इलाज़ के दौरान ललित की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से पिस्टल और चली गोली का खोल बरामद कर लिया है। फोरेंसिक टीम घटना स्थल से सबूत जुटा रही है। थाना डिवीज़न नं. एक ने मृतक के भाई के बयान पर सुसाइड का केस दज़र् कर आगामी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लाश वारिसों के हवाले कर दी है।