फूड सेफ्टी विभाग ने अबोहर में छापा मारकर 24 क्विंटल मावा, 40 किलो केक पकड़ा

अबोहर, 28 अक्तूबर (सुखजिन्दर सिंह ढिल्लों) : अबोहर में बीती देर रात फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से छापा मारकर एक घर में से चौबीस क्विंटल मावा, चालीस किलो केक और दस किलो ढोडा बरामद किया गया है विभाग की टीम ने सारा मावा और बाकी सामान सील कर दिया है। जानकारी अनुसार सहायक कमिशनर फूड स: कमलप्रीत सिंह और फूड सेफ्टी इंस्पैक्टर गगनदीप कौर के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग की टीम की तरफ से अबोहर की आनंद नगरी की गली नंबर दो में एक घर में छापा मारा।  छापे दौरान वहां से 24 क्ंिवटल मावा टीनों में भरा हुआ, चालीस किलो मिल्क केक और 10 किलो ढोडा बरामद हुआ मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिस पर नगर थाना प्रमुख परमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनी राम पुत्र दूल्हा राम निवासी राजस्थान के बीकानेर जिले के निवासी के तौर पर हुई है। वह चार सालों से यहां दो नंबर गली में मकान किराए पर लेकर रह रहा था आनंद नगरी मोहल्ले की बिल्कुल  तंग गलियों में स्थित इस घर में रह कर वह सारा मावा जमा कर लेता था और यहां से फिर वह दुकानों पर सप्लाई करता था पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह एक सौ चालीस रुपए किलो के हिसाब के साथ गंगानगर से यह मावा लाता था और आगे 160 या 170 रुपए किलो के हिसाब के साथ बेच देता था।  विभाग की टीम ने पकड़े गया मावा और मिल्क केक के सैंपल भरे और सभी सामान को सील कर दिया गया। इस मौके पर फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा आधिकारियों ने कहा कि मिलावटखोरों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी खोया बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस पक ड़ कर थाने ले गई और अगली कार्रवाई की जा रही है।