ट्रंप को बिना सोचे न्योता देना सरकार की कूटनीतिक विफलता - आनंद शर्मा

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर - गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा न्योता अस्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा न्योता दिए जाने को एक गलत राजनयिक कदम बताया है। आनंद शर्मा ने कहा है कि यह शर्मिंदगी की बात है और बिना यह जाने कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इसे स्वीकार करेंगे या नहीं, आमंत्रण आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं था। इसे उन्होंने भारत की कूटनीतिक विफलता करार दिया है और कहा है कि सरकार को इससे बचना चाहिए था।