आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्वारा दीवाली की शुभकामनाएं

मैलबोर्न, 29 अक्तूबर (सरताज सिंह धौल) : आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरसिन द्वारा दीवाली पर्व पर समूह भारतीयों को शुभकामनाएं भेंट की गईं। मौरीसन ने कहा कि दीवाली की मान्यता विश्व में फैली होने के कारण यह एक ऐसा समय है, जब परिवार व दोस्त, मित्र इकट्ठे होकर इसे मनाते हैं। यह अंधेरे व रोशनी का प्रतीक है। दीयों व मोमबत्तियां जलाकर लोग इस अंधेरे को दूर भगाते हैं। एक-दूसरे को मिठाई व उपहार देकर खुशी का इज़हार करते हैं। इस वर्ष यहां भी दीवाली बेहद धूमधाम से मनाई जाएगी जोकि बहु-सभ्यक होने का प्रतीक है। भारतीय लोग इस दिन अपने घरों में हर ओर रोशनियों से सजा देते हैं। हम इस त्यौहार के मौके पर सभी भारतीय लोगों को इसकी शुभकामनाएं भेंट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप सभी खुशी-खुशी अपने दीवाली पर्व को मनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां सभी धर्मों व सभी देशों के लोगों का हम सदा सम्मान करते हैं।