पिट्सबर्ग हमले के पीड़ितों के सम्मान में एफिल टॉवर की रोशनी बुझाई

पेरिस, 29 अक्तूबर (एजैंसी): पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग में हुए यहूदी विरोधी हमले के पीड़ितों के सम्मान में रविवार की मध्य रात्रि को एफिल टॉवर की रोशनी बुझा दी गई। पेरिस की मेयर एन्ने हिडाल्गो ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं यहूदी समुदाय और पिट्सबर्ग के सभी निवासियों के प्रति समर्थन व्यक्त करती हूं।’ गौरतलब है कि अमेरिका के पिट्सबर्ग में यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल पर हुई गोलीबारी में 11 लोगों की जान चली गई थी। हमलावर रॉबर्ट बोवर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी दुनियाभर में हुये कई आतंकी हमलों के बाद मृतकों के सम्मान में ऐतिहासिक एफिल टॉवर की बत्ती बुझाई जा चुकी है।