मलेरकोटला अदालत में होगी नरेश यादव मामले की सुनवाई

संगरूर, 30 अक्तूबर - (धीरज पशोरिया) - करीब दो साल पहले मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ कुरान -ए -शरीफ की बेअदबी की हुई घटना के संबंध में मलेरकोटला थाने में दर्ज मामले की सुनवाई, जो संगरूर में चल रही था, वह अब मलेरकोटला अदालत में होगी। बता दें कि मामले में देशद्रोह की धारा लगने के कारण यह संगरूर अदालत में आया था, परन्तु बहस के बाद देश द्रह की धारा को हटा दिया गया है। जिला और सेशन जज अमरजोत भट्टी की अदालत ने आज इस मामले को मलेरकोटला अदालत में भेजने का फैसला किया है। 5 नवंबर को कथित मुख्यारोपी विजय कुमार, विधायक नरेश यादव, गौरव खजूरिया, नंद किशोर गोल्डी मलेरकोटला अदालत में पेश होंगे।