एथलीट हरदीप सिंह ने राज्य स्तरीय एथलैटिक्स मुकाबलों में जीता स्वर्ण

बठिंडा, 30 अक्तूबर (अमृतपाल सिंह वलाण): राज्य स्तरीय एथलैटिक्स मुकाबलों में स्टोनवे स्कूल घुद्दा के एथलीट हरदीप सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर बठिंडा ज़िले व स्कूल का नाम रोशन किया है। हरदीप ने यह प्राप्ति स्टूडैंटस ओलम्पिक एसोसिएशन पंजाब की तरफ से लवली यूनिवर्सिटी में करवाई 400 मीटर दौड़ में हासल की है। एथलीट हरदीप सिंह की राज्य स्तरीय शानदार उपलब्धि के कारण राष्ट्रीय स्तर पर एथलैटिक मुकाबलों के लिए भी चयन हो गए हैं, जो 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक बड़ोदरा में होंगे। मैडल जीत कर लौटे एथलीट हरदीप सिंह का स्कूल पहुंचने पर स्कूल के एम.डी. शम्मी शर्मा संयुक्त सचिव पंजाब वालीबाल एसोसिएशन, कांग्रेसी नेता जवाहर सिंह नंदगढ़ और स्कूल के समूह स्टाफ ने फूलों के हार पहना कर स्वागत किया। एम.डी. शम्मी शर्मा ने बताया कि एथलीट हरदीप सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने के लिए सारा खर्र्च स्टोनवे स्कूल की तरफ से दिया जाएगा। हरदीप सिंह को डा. संजीव शर्मा प्रिं. डीएवी कालेज, प्रो. मदन लाल, प्रो. निर्मल सिंह, रमनदीप सिंह प्रिं. स्पोर्ट्स स्कूल, जसवीर सिंह ढिल्लों ओएसडी, हरविंदर सिंह लाडी हलका इंचार्ज, बलराज सिंह राज, एम.डी. मनमीत शर्मा और गुरजीत सिंह डीपीई नंदगढ़ आदि ने मुबारकबाद दी और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया है।