‘सुखबीर अपने परिवार को ही पार्टी समझते हैं’ शिरोमणि अकाली दल के प्रधान झूठ बोलने के अभ्यस्त

चंडीगढ़, 30 अक्तूबर (अजायब सिंह औजला) : पंजाब के स्थानीय निकाय, पर्यटक और सभ्याचारक मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज यहां कुछ चुनिंदा हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल अपने परिवार को पार्टी समझते हैं। उन्होंने सुखबीर से प्रश्न किया कि टकसाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा, रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, सेवा सिंह सेखवां, रतन सिंह अजनाला और बीबी किरनजोत कौर पार्टी का हिस्सा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सुखबीर सिंह बादल हर बात पर झूठ बोलते रहे और उस बात के अभ्यस्त हो चुके हैं कि पार्टी के कहने पर इस्तीफा देने का वादा करके वह मुकर गए हैं। सिद्धू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बादलों ने शिरोमणि अकाली दल को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रखा है। सिद्धू ने कहा कि जिस तरह टकसाली नेताओं ने पार्टी प्रधान के तानाशाही कार्यशैली के विरुद्ध  आवाज़ उठाई है। बादल परिवार को सीख लेनी चाहिए। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के प्रकाश सिंह बादल को कहा कि वह पुत्र मोह के भ्रम में धृतष्ट्र  वाला व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की सारी सत्ता सिर्फ बादल परिवार तक सिमट गई है और शिरोमणि अकाली दल में लोकतंत्र नाम का कुछ नहीं बचा। सिद्धू ने यह भी कहा कि अमृतसर रेल हादसे के प्रति अकाली दल द्वारा जानबूझ कर तूल दिया जा रहा है। इसके दौरान सिद्धू ने कहा कि यह पहली बार है जब टकसाली नेताओं ने अकाली दल के प्रधान के विरुद्ध बगावत की है।सिद्धू ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के राज्यपाल के पास जाकर उन्होंने मेरे (सिद्धू) के विरुद्ध कार्रवाई करने की सिफारिश भी की परंतु अब अदालत ने याचिका रद्द करके सब कुछ स्पष्ट कर दिया है जबकि अमृतसर रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों व घायलों का प्रकाश सिंह बादल हाल-चाल पूछने भी नहीं गए। सिद्धू ने यह भी बताया कि वह हादसे के समय केरल में थे। उन्होंने कहा कि वह हर समय लोगों के दुख-सुख में शामिल होते रहे हैं और लोगों की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कायम  रहेगी।