नरेश यादव मामले की सुनवाई अब मालेरकोटला अदालत में होगी

संगरूर, 30 अक्तूबर (सत्यम्): दो वर्ष पहले मालेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ कुरान-ए-शरीफ की बेअदबी की हुई घटना के संबंध में मालेरकोटला पुलिस थाने में दर्ज किए मामले की सुनवाई जो संगरूर अदालत में चल रही थी अब मालेरकोटला अदालत में होगी। उल्लेखनीय है कि मामले में देश द्रोह की धारा लगने कारण यह केस संगरूर अदालत में आ गया था परंतु अतिरिक्त सैशन जज दिनेश कुमार की अदालत में हुई बहस के बाद देश द्रोह की धारा को हटा दिया गया था, आज कथित आरोपी विजय कुमार, गौरव खजूरिया, नंद किशोर गोल्डी अपने वकीलों अश्विनी चौधरी, राज कुमार गोयल के साथ तथा विधायक नरेश यादव अपने वकीलों नरपाल सिंह धालीवाल तथा तपिन्द्र सिंह सोही के साथ जिला तथा सैशन जज अमरजोत भट्टी की अदालत में पेश हुए। अदालत ने इस मामले को मालेरकोटला अदालत में भेजने का फैसला किया है। 5 नवम्बर को विजय कुमार, नरेश यादव, गौरव खजूरिया, नंद किशोर गोल्डी मालेरकोटला अदालत में पेश होंगे। इसी दौरान विजय कुमार, गौरव खजूरिया, नंद किशोर गोल्डी ने अपने वकील तहत ज़िला पुलिस प्रमुख को एक पत्र भेज कर मांग की है कि मालेरकोटला में उनकी जान को खतरा है इसलिए हर पेशी दौरान उनको उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। 
उन्होंने बताया कि वह मालेरकोटला अदालत से केस बदलवाने के लिए पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखाएंगे।