नकली घी व दुग्ध पदार्थ बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

फरीदकोट, 30 अक्तूबर (जसवंत सिंह पुरबा) : ज़िला पुलिस व सेहत विभाग द्वारा ज़िले में एक नकली घी व दुग्ध पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। टीम ने दूध व दूध से बने नकली पाऊडर व कैमिकल से तैयार वस्तुएं पंजाब व अन्य राज्यों में बेचने वाले गिरोह के चार व्यक्तियों को धर दबोचा है। आज स्थानीय पुलिस लाईन में ज़िला पुलिस मुखी राजबचन सिंह द्वारा की गई एक प्रैस वार्ता दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति आपस में मिल कर अपने गोदाम कोटकपूरा, रामपुरा, जाखल, दिल्ली व लहरागागा में भारी मात्रा में नकली दूध, नकली घी व दूध से बनी वस्तुएं तैयार करते हैं और इसके लिए वह कैमिकल युक्त पाऊडर का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा थाना सिटी कोटकपूरा में भारतीय दंड संहिता की धारा 272, 273, 274, 420,328, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में सात व्यक्ति विशाल गोयल पुत्र सुभाष गोयल निवासी मालक नरायण एग्रो फूड लिम: कोटकपूरा निवासी लुधियाना, सुखदेव सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी फिरोजपुर, प्रबंधक नरायण एग्रो फूड लिम: कोटकपूरा, अमित कुमार पुत्र रणधीर निवासी अलीपुर दिल्ली, विजय कुमार पुत्र टेक चंद निवासी लहरागागा, जिला संगरूर, कुलवंत राए उर्फ राजू पुत्र टेक चंद निवासी लहरागागा मालिक नवीन  ट्रेनिंग कंपनी व मोनी ट्रेडिंग जिला संगरूर जो कि अपने चालक गुरप्रीत सिंह निवासी  लहरागाहा से आपस में तालमेल करके यह गोरखधंधा करते हैं, को नामजद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जाँच के लिए एस.पी. सेवा सिंह मल्ली के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया व सेहत विभाग की टीम के साथ साझी मुहिम चलाते हुए विभिन्न शहरों में छापेमारी करके भारी मात्रा में नकली घी व दूध तथा अन्य पदार्थ व पाऊडर व कैमिकल की बरामदगी की गई जिसका सेहत विभाग द्वारा नमूने भी लिए गए। उन्होंने कहा कि इस मामले सबंधी थाना  लहरा जिला संगरूर में भी आई.पी.सी. की धारा 420, 272,273 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में नामज़द सुखदेव सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी फिरोजपुर, विशाल गोयल पुत्र सुभाष गोयल निवासी मालिक नरायण एग्रो फूड लिम: कोटकपूरा निवासी लुधियाना, विजय कुमार पुत्र टेक चंद निवासी लहरागाका ज़िला संगरूर, कुलवंत राय उर्फ राजू पुत्र टेक चंद निवासी लहरागागा मालिक नवीन टे्रडिंग कंपनी को काबू किया गया है व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज़िला पुलिस मुखी ने बताया कि कथित आरोपियों के विभिन्न ठिकानों से 50 टन रिफाईंड आयल, 20 ड्रम कैमिकल एसिड करीब 4000 लीटर, 15 टन के करीब नकली घी बरामद किया गया। जिसके सेहत विभाग की टीम ने नमूने लिए हैं। उन्होंने कहा कि काबू किए गए व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी सुराग लगने की संभावना है।