जन्मजात नागरिकता खत्म करने के लिए ट्रम्प की आलोचना

वाशिंगटन, 31 अक्तूबर (भाषा) : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में जन्म लेने वाले ऐसे बच्चों के जन्मजात नागरिकता के अधिकार को समाप्त करने का निर्णय किया है जिनके माता पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं। इसके लिए राष्ट्रपति ने शासकीय आदेश लाने की बात कही है जिसकी तीखी आलोचना हो रही है। खुद ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी से भी आलोचना के स्वर उठ रहे हैं। अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर, कांग्रेस सदस्य पॉल रयान ने कहा, ‘आप शासकीय आदेश के जरिए जन्मजात नागरिकता को समाप्त नहीं कर सकते।’ वर्तमान कानून के मुताबिक अमरीका में जन्म लेने वाला कोई भी बच्चा अमरीकी नागरिक होता है फिर चाहे उसके माता पिता अमरीका के नागरिक हों अथवा नहीं।