पंजाबी भाषा से किये जा रहे बुरे सलूक के खिलाफ पंजाबी हितैषियों ने दिए मांगपत्र 

संगरूर, 01 नवंबर - (धीरज पशोरिया) - पंजाब राज्य में सरकारी कार्यालयों में पंजाबी को सम्मानजनक रुतबा न मिलने और निजी स्कूलों में पंजाबी भाषा से किये जा रहे बुरे सलूक ख़िलाफ़ आज मातृभाषा के हितैषियों की ओर से जिलाधीश, जिला भाषा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को मांगपत्र सौंपे गए हैं। जिला मुख्यालयों पर पंजाबी भाषा प्रसार भाईचारे के बैनर तले यह मांगपत्र सौंपते हुए मातृभाषा के हितैषियों ने मांग की है कि सरकारी कार्यालयों में और निजी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा तक पंजाबी विषय की पढ़ाई को यकीनी बनाया जाये।