कोहली महानतम खिलाड़ियों में से एक, लेकिन तुलना में विश्वास नहीं : तेंदुलकर

नवी मुंबई, 1 नवम्बर (भाषा) : विराट कोहली जिस तेजी से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकार्डों की तरफ बढ़ रहे है, उससे खुद मास्टर ब्लास्टर ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन वह ‘तुलना में विश्वास’ नहीं करते। कोहली हाल ही में तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़कर एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। वह तेंदुलकर के वनडे में रिकार्ड 49 शतकों की तरफ भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी मौजूदा शृंखला के तीसरे वनडे में अपना 38वां शतक लगाया था। अगर किसी को तुलना करनी हो तो मैं उसमें दखल नहीं करना चाहूंगा क्योंकि 60, 70 और 80 के दशक के अलग तरह के गेंदबाज थे, जब मैं खेलता था तब और आज के दौर में भी गेंदबाजी अलग-अलग तरह की हो गई है।’ तेंदुलकर यहां के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी के पहले भारतीय शिविर के आयोजन के मौके पर बोल रहे थे। यहां उनके बचपन के दोस्त और बल्लेबाज विनोद कांबली ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।