कैमरामैन की मौत पर नक्सलियों द्वारा बयान जारी, पुलिस ने किया रद्द

नई दिल्ली, 02 नवंबर - नक्सलियों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दंतेवाड़ा हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत घात लगाकर किये गए हमले में फंसने के कारण हुई थी, जबकि उनकी मीडिया को निशाना बनाने की कोई मंशा नहीं थी। जबकि दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पलव ने नक्सलियों के बयान पर कहा है कि शहीद कैमरामैन के शरीर पर गोलियों के कई ज़ख़्म थे और सिर की चोटें थी। फिर कैमरा क्यों लूट लिया गया? क्योंकि उसमें घात लगाकर मीडिया को निशाना बना किये हमले के सबूत थे। एसपी का कहना है कि यह गलती नहीं थी। यह जानबूझ कर मीडिया पर हमला किया गया था।