मुख्यमंत्री श्री अकाल तख्त साहिब में आकर माफी मांगें : भाई लौंगोवाल

अमृतसर, 2 नवम्बर (राजेश कुमार शर्मा) : पंजाब शिक्षा बोर्ड की इतिहास की पुस्तकों में सिख इतिहास तथा गुरू साहिबान के  प्रति गलत जानकारी देने संबंधी अकाली दल द्वारा पंजाब की कांग्रेस विरूद्ध दिए गये रोष धरने के दूसरे दिन पार्टी प्रधान व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने धरने में शामिल कार्यकर्त्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि अकाली दल पंथ की खातिर हर संघर्ष के लिए तैयार है।  स. बादल ने कहा कि पंजाब सरकार ने सिख इतिहास को बिगाड़कर पेश करने का जो घोर कार्य किया है वह असहनीय है और अकाली दल इसको कभी माफ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अकाली दल अपनी पंथक जिम्मेवारी निभाने और पंथ के लिए हर जरूरी संघर्ष के लिए तैयार है। दूसरे दिन के धरने का नेतृत्व कर रहे शिरोमणि कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि वे श्री अकाल तख्त साहिब में इंसाफ और पंथ की बेहतरी के लिए अरदास करके वहां से चले हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक कांग्रेस सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सिख इतिहास को जिन आरोपियों ने बिगाड़कर पेश किया है उनके खिलाफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सख्त कार्यवाही करें और साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब में आकर इस घोर कार्यवाही की माफी मांगे। लौंगोवाल ने शिक्षा मंत्री की तुरंत छुट्टी करने और 84 के सिख नस्लकुशी के आरोपीयों खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की।  इस रोष धरने को महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया, बीबी जगीर कौर, गुलजार सिंह रणीके, हरमीत सिंह संधू, विरसा सिंह वल्टोहा, वीर सिंह लोपोके आदि ने भी संबोधन किया।  इस मौके पर निर्मल सिंह काहलो, डा. दलबीर सिंह, लखबीर सिंह लोधीनंगल, भाई रजिंदर सिंह मेहता, बीबी राजविंदर कौर आदि उपस्थित थे।